पुलिसकर्मियों से मारपीट,,आरक्षकों की फाड़ दी वर्दी,,देखिए video
रायपुर/ जिले के पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है, दरअसल एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर ड्यूटी में तैनात दो जवान ग्राम सेमरा पहुंचे थे, घायल को इलाज को पुलिस वाहन में बैठाकर उपचार के लिए लेकर जा रहे थे, इस दौरान नशे में धुत आरोपियों ने जवानों के साथ बदसलूकी की और वर्दी फाड़कर मारपीट करने लगे। वहीँ पुरे मामले का cctv फुटेज भी सामने आया है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें,👇👇👇
https://twitter.com/THENEWSMIRROR2/status/1777666283972002138?t=yEl5ek7q04QZcABUZq6MiQ&s=19
मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक नवीन निर्मलकर और हुलास साहू ग्राम सेमरा पहुंचे थे, वहीं घायल व्यक्ति को पुलिस वाहन में बैठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी इसी बीच शराब के नशे में धुत नशे में धुत आरोपी एनु साहू, गणपत साहू, राधेश्याम साहू ने जवानों से बदसलूकी की और घायल व्यक्ति को जबरदस्ती पुलिस वाहन से नीचे उतार दिया, इसके साथ ही आरोपियों ने जवानों से पहले आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की इस दौरान गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने जवानों की वर्दी भी फाड़ दी। बदमाशों के खिलाफ गोबरा नवापारा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Editor-in-Chief