बिलासपुर/कार सवार ने एक के बाद एक 5 वाहनों को मारी टक्कर,देखिए वीडियो
बिलासपुर/ तारबहार थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा सामने आया है जिसमे कार सवार ने एक एक कर 5 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार शिव टाकीज चौक के पास स्मार्ट बाजार घूमने आए लोगो को सामने से आ रही टाटा टियागो कार क्रमांक CG 24 K 8779 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए 5 लोगो को टक्कर मार दी इस सड़क हादसे में शिव टाकीज चौक के पास स्मार्ट बाजार के गार्ड को चोटे आई है वही एक एक्टीवा,बाइक समेत कई गाड़ियों को छतिग्रस्त हो गई है।हादसे का शिकार हुए लोगों के अलावा अन्य लोग भी कार चालक को लेकर थाने पहुंच गए, बताया जा रहा है की कार सवार युवक बेमेतरा निवासी है जो शादी में शामिल होने जांजगीर जा रहे थे इसी बीच शिव टॉकीज के पास ये हादसा हो गया, बहरहाल तारबहार पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।
Editor-in-Chief