

बिलासपुर/जिले के सिविल लाइन थाना इलाके में मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें होटल मिड टाऊन का संचालन करने वाले अनुराग विश्वकर्मा पर हमला किया गया है,जिससे उनके सर पर चोट आई है, जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर में रहने वाले अनुराग विश्वकर्मा ने रामायण शर्मा से टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित होटल मिड डाउन को किराए पर लिया था, वही सोमवार की रात होटल के ऑनर रामायण शर्मा और उनका बेटा होटल पहुंच कर किराया को लेकर विवाद करते हुए अनुराग के साथ मारपीट कर दी, जिससे अनुराग विश्वकर्मा को गंभीर चोट आई है।जिन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस पूरे मामले में घायल अनुराग की पत्नी का आरोप है कि उनके पति अनुराग विश्वकर्मा को प्लानिंग के तहत मीटिंग के लिए बुलाया गया था,और इसी दौरान उनके साथ मारपीट कि गई है। अनुराग की पत्नी एक निजी चैनल में एंकर है जिनके पति की बेरहमी से पिटाई की गई है,जो पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब रणनीति तैयार कर अपराधीक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में होली पर्व के दौरान कोतवाली के आरक्षक और महिला आरक्षक के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, बहरहाल इस मारपीट के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है

Editor-in-Chief