बिलासपुर/ जिले में खुदकुशी का का मामला सामने आया है जिसमे सिविल लाइन इलाके में इंजीनियर के घर के स्टोर रूम में बीएड की छात्रा की फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिली मिलने से सनसनी फ़ैल गई, वही सूचना पर पहुची सिविल लाइन पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार लैलूंगा निवासी 22 वर्षीय युवती गंगानगर में एक इंजीनियर के घर रहकर घरेलू काम कर बीएड की पढ़ाई कर रही थी। इंजीनियर भी अंबिकापुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा। वे यहां अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते है। वे छात्रा को लैलूंगा से घरेलू काम के लिए यहां लेकर आये थे।
वही पुलिस इस मामले में मृतका के परिजनों ने छात्रा के सम्बंध में जानकारी लेने के बाद इस बात की तस्दीक कर रही कि आखिर छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान मोबाइल भी जब्त किया है जिसके काल डिटेल खंगाले जा रहे है। जिसके बाद ही युवती के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
Editor-in-Chief