

बिलासपुर – छट्ठी कार्यक्रम के दौरान उपजे विवाद के बाद रंजिश रखते हुए एक बार फिर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है, सरकण्डा थाना क्षेत्र के मुरुम खदान बगदाई मंदिर के पास गुरुवार 11 बजे के लगभग पुष्पराज साहू से रिंकू खान गाली गलौच करने लगा, जब उसने मना किया तो रिंकू खान अपने साथियों के साथ पुष्पराज और अतुल यादव से लाठी डंडे से मारपीट करने लगे, जिन्हें रोकने संजय श्रीवास पहुँचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई और उसके दुकान में तोड़फोड़ की गई है। मामले में पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।
बिलासपुर मारपीट pic.twitter.com/FUYaPtpmOY
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) June 30, 2023

Editor-in-Chief