बिलासपुर/एक तरफ जिले के एसपी पुलिस विभाग को आम जनता से अच्छा व्यवहार करने का पाठ पढ़ा दें है तो वही दूसरी तरफ विभाग के आर आई अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पा रहे है। वही आज इनके कारनामे से एक बार फिर बिलासपुर पुलिस की छवि धूमिल हुई है। आरोप है की आर आई राजेंद्र धुरु आज पुलिस लाइन पहुंचे और शेड में गाड़ी खड़ी देख अपना आपा खो बैठे और वाहनों में पथराव करते हुए कांच और लेट तोड़ दी, ये गाड़ियां विभाग के लिए ही किराए से मंगवाई गई है, जिससे इमरजेंसी होने या किसी काम के लिए पुलिस विभाग उपयोग करता है। पीड़ित ने बताया की रोज की तरह ही गाडियां पुलिस लाइन में खड़ी थी,इसी बीच आर आई धुरू लाइन पहुंच गए और गली गलोच करते हुए पथराव करने लगे।वही इस घटना के बाद गाड़ी मालिकों ने एसपी से शिकायत करने की बात कही है।
Editor-in-Chief