

बिलासपुर,,सड़क हादसा,,ट्रेलर ने पानी टैंकर को मारी सीधी टक्कर,,देखिए वीडियो
(बिलासपुर)तुर्कडीह बाईपास सड़क के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमे ट्रेलर चालक ने पेड़ में पानी डालने वार टैंकर को जबरदस्त ठोकर मार दी,जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक नशे में था,जिससे वो वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पानी टैंकर को सीधी टक्कर मार दी,वही हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच 112 की मदद से घायलों को स्वस्थ केंद्र पहुंचाया,इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
बिलासपुर,,सड़क हादसा,,ट्रेलर ने पानी टैंकर को मारी सीधी टक्कर,,देखिए वीडियो @PoliceBilaspur pic.twitter.com/zK4DiptbZl
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) June 19, 2023

Editor-in-Chief