बिलासपुर / जिले में एक बार फिर राजकीय गीत का अपमान हुआ है आपको बता दें बेलतार क्षेत्र के विकास खंड बिल्हा स्थित ग्राम लिम्हा में बुधवार को वन मितान कार्यकर्म का आयोजन किया गया था, जिसमे बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे, वही कार्यकर्म में लिम्हा हाई स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक भी उपस्थित थे, वन मितान कार्यकम में बच्चों को पर्यावरण और पेड़ो की रक्षा करने की जानकारी दी जा रही थी, वही कार्यकर्म के दौरान राजकीय गीत गाया गया, सभी सम्मान के साथ खड़े हो गए, पर 2 शिक्षक कुर्सी छोड़ ने की जहमत नहीं उठाई, उनके सामने स्कूली बच्चों के साथ ही कार्यकर्म में आए वन कर्मचारी और मुख्यातिथि राजकीय गीत के सम्मान में खड़े हो गए ,पर बच्चो को शिक्षा देने वाले गुरु जी अपनी धुन में कुर्सी पर बैठे रहे। इससे पहले भी रेलवे के अधिकारी राजकीय गीत गाते वक्त बैठे थे, वही इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षक पर कार्यवाही की बात कही है।
Editor-in-Chief