बिलासपुर के इस क्षेत्र में शराबी शिक्षकों का डेरा,,,बच्चों का भविष्य अंधकार में,,,फिर सामने आया शराबी शिक्षक का वीडियो,,

Bilaspur – ज़िले के मस्तूरी में लगता है शराबी शिक्षकों का डेरा है। हाल ही में यहां एक शराबी शिक्षक के ऊपर कार्यवाही हुई थी, वही अब एक बार फिर मस्तूरी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम जूनवानी के संकुल प्रभारी रामसागर कश्यप ने शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर पहुंच गया,बताया जा रहा है,की संकुल प्रभारी रामसागर कश्यप आदतन शराबी है। आज 26 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस के मौके पर भी शराब से अछूता नहीं रह पाए, शराब के नशे मे जूनवानी स्कूल मे ध्वजारोहण करने पहुंचे संकुल प्रभारी के इस रवैये  से ध्वजारोहण करने पहुंचे ग्राम के जनप्रतिनिधियों मे काफ़ी रोष व्याप्त हैँ।

संकुल प्रभारी इतने शराब के नशे मे चूर थे  क़ी अपने पैरो पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे। ध्वज़ारोहण के समय भी खडे नहीं हुए जिससे गुस्साए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने स्कूल को ताला बंदी करने क़ी बात कही वही निरंतर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षको क़ी भी उच्च अधिकारियो से इसकी शिकायत करने हेतु ग्राम सभा बुलाकर सभी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं गाँव के वरिष्ठ नागरिकों ने प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियो से शिकायत करने क़ी बात कही हैँ।

आदतन शराबी हैँ संकुल प्रभारी..

जूनवानी मे तैनात संकुल प्रभारी रामसागर कश्यप आये दिन शराब के नशे मे चूर रहते हैँ। स्कूल हो या बीईओ कार्यालय नशे मे चूर ही सब जगहों मे जाते हैँ। जो अपनी गाडी मे हमेशा शराब लेकर घूमते हैँ जहां जरुरत पड़ती हैँ वही फिर से शराब पीना शुरु कर देते हैँ, संकुल प्रभारी को कोई फर्क नहीं पड़ता क़ी चाहे वह स्कूल हो या मस्तूरी स्थित क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय

वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र मे पिछले माह एक शराबी शिक्षक के ऊपर हुई थीं निलंबन की कार्यवाही 

मस्तूरी विकासखंड के ही क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी के सबरिया डेरा मे पदस्थ शिक्षक क़ी शराब पीते वीडियो वायरल हुई थी,  जिसके बाद उस शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद एक बार फिर शराबी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। आए दिन ग्रामीण इलाको में ऐसी घटना सामने आती है।जिसे देखकर लगता है शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में शराबी शिक्षकों की नियुक्ति कर बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रहा है।?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *