बिलासपुर/ दो बाइक सवार आपस में भिड़े,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,

बिलासपुर –जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है, जिसमे दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए। जिससे बाइक में सावर दो लोगो को गंभीर चोटे आई। जिन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8.30 बजे लालखदान के पास दोमुहानी निवासी जगमल बंजारे और परमेश्वर कुंभकर अलग अलग बाइक में कही जा रहे था। इसी दौरान लाल खदान ओवरब्रिज के पास दोनो बाइक के बीच भिड़ंत हो गई, और दोनों मौके पर बेसुध पड़े हुए थे इधर घटना की सूचना 112 को दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके में पहुंचकर 108 की टीम से संपर्क किया जिस पर पायलट अश्वनी रात्रे और मेडिकल टेक्नीशियन लता खुटे मौके पर पहुंची। जिन्होंने घायलों का प्राथमिक उपचार कर सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में जगमल बंजारे का पैर फैक्चर हो गया है और परमेश्वर कुंभकार के पैर में चोट आई है। जिनका उपचार सिम्स में शुरु हो गया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *