

बिलासपुर/ जिले के दयालबंद इलाके में एक कार चालक ने दूसरी कार को पीछे से ठोकर मार दी, जिसके बाद दोनो वाहन चालकों के बीच विवाद हो गया, और दोनो कार को सड़क में ही खड़ी कर बहस करने लगे, जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

जानकारी के मुताबिक दयालबंद मुख्य सड़क पर हुए सड़क हादसे के बाद कार मालिक कार को बिना साइड किए सड़क में खड़े कर खुद छांव में बहस करते रहे, जिसके चलते जाम लग गया और लोग भरी दोपहर में परेशान होते रहे। ये लोग चाहते तो कर को साइड कर सकते थे, पर पढ़े लिखे होने के बाद भी अंपडो जैसी हरकत कर यातायात नियम की अवहेलना की, बहरहाल ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए जो यातायता नियमो का उलंघन कर रहे है।


Editor-in-Chief