(CG) विधान सभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया है। वहीं दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष बने रहेंगे।
नेता-प्रतिपक्ष के लिए भी विधायकों से रायशुमारी की गई थी। विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए डॉ. चरणदास महंत के नाम पर सभी ने एक स्वर में सहमति जताई गई थी. जिसके बाद एआईसीसी के महासचिव ने आदेश जारी किया है।
Editor-in-Chief