बिलासपुर/ लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जिले में भी आचार सहिता लागू हो गई है, जिसे लेकर बिलासपुर कलेक्टर ने भी मंथन सभा कक्ष में बैठक लेकर इसकी जानकारी दी और आचार संहिता के दौरान नियमो का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है बैठक में जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह निगम कमिश्नर, सहित उच्च अधिकारी मौजूद थे, वही प्रेस वार्ता से निकलते ही एसपी सिंह ने जिले के पुलिस अफसरों (राजपत्रित अधिकारियो) के नए सिरे से काम विभाजन किया है। जिसमे एडिशनल एसपी शहर,ग्रामीण, एसपी ऑफिस, अजाक, एसीसीयू, महिला थाना और हाईकोर्ट समेत जिले की तमाम पुलिसिंग के लिए अफसरों को जिम्मा सौंपा है।जिसमे कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने का निर्देस दिया है।
गौरव सिंह को सिविल लाइन का प्रभार
बता दें लोक सभा चुनाव को लेकर आचार सहित लगा दी गई है, जिसके मद्देनजर लोक सभा चुनाव के दौरान ऐसे कर्मचारी जिनका गृहग्राम या वो जहां रहते है,वही पोस्टिंग हो,वहां वो ड्यूटी नही कर सकते है, जिसे देखते हुए सिविल लाइन टिआई प्रदीप आर्य को लोक सभा चुनाव तक रेस्ट दिया गया है,और उनकी जगह सिरगिट्टी टी आई गौरव सिंह को सिविल लाइन थाने का प्रभार सौंपा गया है,वही चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदीप आर्य को फिर से सिविल लाइन थाने की कमान सौंप दी जाएगी।
Editor-in-Chief