

रायपुर/राजधानी रायपुर के एक पेट्रोल पंप में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमे पेट्रोल डालते वक्त पाइप फटने से पेट्रोल डाला रहा युवक पेट्रोल से भीग गया,जिससे पेट्रोल डाला रहे लोगों में हड़कंप मच गया, ये पूरा मामला पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फुल्स का है,जहां अगर हल्की सी भी चिंगारी पेट्रोल में पढ़ती तो पूरा पेट्रोल पंप और यहां पेट्रोल डालाने आए लोग जल कर खाक हो जाते, ये एक बड़ी लापरवाही है,पेट्रो पाइप अगर लीक था तो उसे बदल कर नया पाइप लगाना था, पर ऐसा नही किया गया, वही इस पूरी घटना का वीडियो भी समाने आया है।

Editor-in-Chief