आप पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष उज्जवला कराडे और उनके पति के खिलाफ थाने में शिकायत,,,फोन पर अश्लील गाली गलौच करने का भी आरोप,,, देखिए वीडियो

एक तरफ आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ समेत बिलासपुर में अपनी पकड़ मजबूत करने हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर के आम आदमी पार्टी की एक नेता और उनके पति पार्टी की छवि धूमिल करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,आपको बता दें आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष उज्जवला कराडे और उनके पति जावेद के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं जिनके खिलाफ सिरगिट्टी थाने में शिकायत की गई है। एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं, वे अपने राज्य के लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराने प्रयासरत है, आम आदमी पार्टी के लोग हमेशा सबकी मदद करते आए हैं, पर कुछ लोगों के कारण पार्टी की छवि बिलासपुर जिले में धूमिल हो रही है, जिससे पार्टी का माखोल उड़ना भी लाजमी है, एक ताजा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है जिसमे यदुनंदन नगर में रहने वाले दीपांशु कश्यप ने आम आदमी पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष उज्जवला कराडे और उनके पति जावेद खान के खिलाफ सिरगिट्टी थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनका रियल टू रील स्टूडियो यदुनंदन नगर में है। जहा 14 सितंबर को उज्जवला कराडे अपना पर्सनल प्रमोशनल वीडियो बनवाने का कार्य दिया और वे दीपांशु के स्टूडियो भी आई थी, जिन्हें काम भी पसंद आया था, जिसके बाद उन्होंने एडवांस के तौर पर ₹10000 की राशि ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से की थी, जिन्हें करीब 20 से 25 वीडियो बनाने के एवज में ₹25000 रु देने की बात कर काम का ऑर्डर लिया गया, लेकिन एडिटिंग के दौरान उज्जवला कराडे के पति नई नई डिमांड करते हुए कभी एडिटिंग करवाना, कभी स्क्रिप्ट बदलना, आदि कर दिपांसु और उसकी पूरी टीम को मानसिक तौर से परेशान करते रहे।

वही बाकी की रकम मांगने पर गोलमोल जवाब देने लगे,जिसके बाद फोन उठाना ही बंद कर दिया, और 30 नवंबर को एक बार फिर दीपांशु ने अपने मोबाइल नंबर 9691342192 से उज्जवला कराड़े के पति जावेद खान को उनके नंबर 9993864500पर शाम 4:24 बजे जब काम के पैसे के लिए कॉल किया तो जावेद खान दीपांशु कश्यप को अश्लील गाली गलौच करने लगा, जिसका ऑडियो भी सामने आया है। वही इस पूरे मामले की शिकायत दीपांशु ने सिरगिट्टी थाने में दर्ज करा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *