बिलासपुर/ जिले में आज कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है, जिसमे अकड़बाज तारबाहर थाना प्रभारी को शहर से सीधे ग्रामीण इलाके में भेज दिया गया है। आपको बता दें कुछ दिन पहले तारबाहर के पूर्व थानाप्रभारी से मीडियाकर्मी एक मामले की जानकारी लेने गए थे, जिनसे देवेश राठौर ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया था, साहब को वर्दी की इतनी अकड़ थी, की कैमरे के सामने अपनी मर्यादा भूल गए।
पढ़े लिखे होने के बाद थानेदार साहब पता नही क्यों एक सवाल पर अपना आपा खो बैठे,जिसके बाद उनकी सारी हरकत हमने कैमरे में कैद कर, साहब की करतूत खबर के माध्यम से सामने लाई गई, वही आज कई थाना प्रभारियों के साथ ही देवेश राठौर को भी तारबाहर से बिल्हा थाना भेज दिया गया है। वर्दी लोगों के मदद के लिए पहनी जाती है। पर लगता है राठौर साहब किसी अलग ही मकसद के लिए वर्दी पहने है। खैर अब देखना होगा की साहब बेल्हा क्षेत्र में क्या गुल खिलाते है।
देखिए साहब की करतूत
Editor-in-Chief