बिलासपुर/ जिले में शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे पर निगम प्रशासन सख्त हो गया है, और निगम कमिश्नर के आदेश पर अब अवैध कब्जाधारियों पर लगाम लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में सोमवार को निगम के कई क्षेत्रों में कार्यवाही की गई, जिसमे कोनी बिलासा ताल के सामने शासकीय भूमि पर शेड बनाकर बाउंड्री वॉल प्लेट एवं पोल निर्माणकर्ता के शेड़ को हटाने की कार्यवाही की गई, साथ ही नूतन चौक से सी एच एम ओ ऑफिस तक शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करते हुए, सरकंडा नूतन चौक मुख्य मार्ग से 26ठेले सड़क के दोनों ओर फुटपाथ से हटाये गए, इसके साथ ही बंधवापारा में बिना अनुमति किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने की भी कार्यवाही की गई।
लगातार हो रही कार्यवाही, अब होगी fir
ग्राम बहतराई वार्ड नंबर 49 में पुष्पा गुप्ता रूपेश गुप्ता सत्या गुप्ता रत्ना गुप्ता विश्राम साहू पर अवैध रूप से प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही ग्राम बिजौर में खसरा नंबर399/1 क्षेत्रफल
19.66 हेक्टेयर को रमेश पिता रामखिलावन
द्वारा भोली भाली जनता को विक्रय किया
जा रहा है यह शासकीय भूमि है इस पर
आज नगर निगम के भवन शाखा, तोड़ू दस्ता
व पुलिस बल एवम राजस्व के पटवारी की
संयुक्त टीम द्वारा ध्वस्त की कार्यवाही की गई
है, वही इस मामले में आयुक्त ने एफ आई आर कराने आदेश दिए थे,
Editor-in-Chief