बिलासपुर/ शहर में बेखौफ हो रहे अवैध कब्जे पर अब निगम की सख्ती शुरू हो गई है, बड़े दिनों बाद लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें नगर निगम की कमान 2 आईएएस कमिश्नर कुणाल दुदावत एवं
वासु जैन के हांथ में है। जिससे निगम के कार्यों में काफी तेजी आ रही है साथ ही अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में यदुनंदन नगर में अवैध कब्जे पर बड़ी कार्यवाही की गई।
निगम कमिश्नर वासु जैन चर्चा के दौरान बताया था की अवैध प्लाटिंग कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किया गया है, जिसके बाद अब अवैध कब्जे के खिलाफ़ कार्यवाही शुरू हो गई है, इसी कड़ी में यदुनंदन नगर में बाजार चौक,सांई विहार, पंचशील कालोनी आदि स्थलों बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 माकन के अलावा करीब 6 एकड़ ज़मीन से अवैध कब्जा हटाने निगम का बुलडोजर चलाया गया, वहीं दुकान चौक के पास दीपक सोनी द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई पक्की दुकान को भी तोड़ा गया, इसके साथ ही बाजार चौक के पास सरकारी जमीन को घेर कर ठेले गुमटी लगाने वालों को भी हटाया गाया,
इसी तरह तिफरा गुरु में पांच स्थलो खसरा नंबर 304,305,592 मे लगभग
सात एकड़ जमीन में रमनदीप सिंह सलूजा अजीत
सिंह पटेल, मुकेश साहू, संतोष मणिकपुरी, शशि
सोनी, ऋषि राजे रजक, केशरी नंदन उपाध्याय
मनोज गुप्ता, सौकत खान, ताहिर खान की भूमि पर
अवैध द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़
कार्रवाई की गई है इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल एवं जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, भवन अधिकारी सुरेश
शर्मा, उप अभियंता जुगल सिंह, प्रमिल शर्मा
समेत जोन क्रमांक 2 के उपअभियंता शिव बहादुर जायसवाल के साथ ही अन्य
कर्मचारी उपस्थित रहें ।
Editor-in-Chief