![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/09/1725218713442_copy_940x447.jpg)
![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0022.jpg)
बिलासपुर/ निगम प्रशासन द्वारा आज बड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत करीब 40 मकान और दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही की जानी है। जिसे देखते हुए निगम का अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंच शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को हटाने कार्यवाही शुरू कर दी गई है।बता दें चिंगराज पारा स्थित शासकीय भूमि पर कई परिवार मकान बना कर रह रहे थे,वही मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण निगम के अधिकारी शासकीय भूमि से कब्जा नहीं हटा पा रहे थे,जिसके बाद हाई कोर्ट से केस जितने के बाद निगम शासकीय भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही कर रही है।
![](http://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2023/01/91-96917-76660-20221006_092214.jpg)
Editor-in-Chief