

बिलासपुर के इस थाना इलाके में अपराधी बेखौफ,सरेराह हो रही पुलिसकर्मियों की पिटाई
बिलासपुर/जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है, जहां अब सरेराह पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है, आपको बता दें होली पर्व के दौरान भी पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आ चुका है, जिससे ये कहना गलत नहीं होगा कि अपराधीयो के अंदर कोतवाली पुलिस का खौफ खत्म होते जा रहा है, बीच सड़क में खुलेआम गुंडागर्दी कर पुलिसकर्मी के साथ डंडे और रॉड से हमला हो रहा है।
बता दें सदर बाजार क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है,जिसमें कुछ युवकों ने सरेराह आरक्षक पर रॉड और डंडे से हमला कर दिया, जिससे आरक्षक सतीश कुमार लोधी के सिर पर गंभीर चोट आई है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सतीश किसी कम से बाजार गया था। उसी दौरान कुछ युवक तेजी से बाइक चलाते हुए उसके पास से कट मारते हुए निकले। इस पर सतीश ने उन्हें टोका और गाली-गलौज न करने की समझाइश दी। जिसके बाद युवक सतीश से बहस करने लगे और सतीश को घेर कर रॉड और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बहरहाल घायल आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Editor-in-Chief