बिलासपुर/ रविवार को उसकी दिन कमेटी द्वारा मगरपारा अंबेडकर स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे मोहर्रम की तकरीर एवं अन्य कार्यों पर कमेटी के सदस्यों के बीच में आम चर्चा से प्रस्ताव पारित किया गया,बैठक के दौरान उसकी देन कमेटी के संयोजक शेख नाजिरुद्दीन (छोटे भाई) ने सदस्यों से बढ़कर चढ़कर कार्यों की जिम्मेदारी उठाने की बात कही,बता दें शहर मे पिछले 40 सालो से हज़रत इमाम हुसैन राजीअल्लाहो ताला अनहो की याद मे सत्यम चौक मे प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही बैठक में उसकी देन कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में हाजी आइयुर का चयन किया गया,
जानकारी के मुताबिक मोहर्रम के अवसर महिलाओं की तकरीर रामजनी बाबा हॉल मे और पुरषों की तकरीर सत्यम चौक के पास होगी,तकरीर के माध्यम से समाज मे काफी बदलाव भी आया है, वही इस्लाम धर्म त्याग, बलिदान, समर्पण, और कुर्बानी का भाव है,जिससे हमें जीवन जीने की सीख मिलती है, पौराणिक मान्यता अनुसार कर्बला की जंग में मूल सिद्धांतों के लिए मानवता को जिंदा रखने के लिए हजरत ए इमाम हुसैन ने अपने और अपने सहयोगियों की क़ुरबानी देकर मानवता को जिंदा रखा, उसकी देन कमेटी के द्वारा इस संदेश को आम किया गया है, मीटिंग में कमेटी के अध्यक्ष हाजी गयूर हुसैन साहब सरपरस्त संयोजक शेख नजीरूद्दीन(छोटे भाई) सदस्यगण अर्जुन सिंह अबरार बाबा सैयद इंसान अली पंचराम सूर्यवंशी रेडु करटर जफर भाई इस्माइल भाई नवाब भाई बाबा भाई भुट्टो राज जी पुष्कर साहू,सुल्तान भाई महेश बाबू गुड्डा भाई दुलारे भाई प्यारे भाई, लम्बू देवांगन जी, मोनू ठाकुर बबली खान निक्की अली धीरज झा विक्की अली और शहर के तमाम सदस्य गण उपस्थित रहै,
Editor-in-Chief