रायपुर. जिले के आजाद चौक थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक मारपीट का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद अब 307 का अपराध भी मामले में दर्ज किया गया है। बता दे फ्लेक्स छपाई के पैसों को लेकर दोनो के बीच विवाद चल रहा था।
https://twitter.com/THENEWSMIRROR2/status/1608071715988606976?t=oECN6HN8yI1D-jItgJRN_g&s=19
वही आज सत्ताधारी पार्टी के दो गुटों के युवा नेता आपस मे भीड़ गए। विवाद इतना बढ़ा की दोनो ने सड़क के बीचों बीच मारपीट शुरू कर दी। जिसमे युवा नेता वैभव शुक्ला के सर् पर रॉड से वॉर करने पर वह घायल हो गया। मामले की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मारपीट समेत धारा 307 का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुमित शुक्ला से कांग्रेस नेता वैभव शुक्ला ने जून माह में फ्लेक्स छपाई करवाई थी। जिसका तकरीबन 14 हज़ार रुपए बकाया था। इसी पैसे को वह बार-बार मांगता था। इसी दौरान सुमित ने वैभव का पोस्टर बना कर निचे मेरे 14 हजार बकाया कब दोगे लिख दिया। इसका फ़ोटो वैभव को भेज कर पैसे दो वरना इसे शहर में लगवा दूंगा बोल कर धमकी देने लगा। जिससे वैभव आग बबूला हो उठा और अपने साथी भावेश बघेल, हिमांशु जैन सहित अन्य के साथ सुमित की CG FLEX नामक दुकान पहुँच गया इस दौरान सुमित और वैभव के बीच विवाद शुरू हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सुमित के बड़े भाई युवा कांग्रेस नेता भावेश शुक्ला बीच-बचाव करने मौके पर पहुँचे। विवाद इतना बढ़ा
Editor-in-Chief