भीषण गर्मी में बिजली विभाग की घोर लापरवाही, एक हफ्ते से गोल है लाइट,सुध लेने वाला कोई नही?इधर बच्चे बूढ़े हो रहे पसीने से तरबतर, उधर विभाग के अधिकारी केबिन में बैठकर ले रहे ठंडी हवा,
मुंगेली/बिलासपुर से अलग होने के बाद मुंगेली को जिला बना दिया गया पर कई साल बीत जाने के बाद भी मुंगेली जिले से लगे ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
ग्रामीण इलाकों में पदस्थ सरकारी कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग खासे परेशान है, बता दें इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग के अधिकारियों की करस्तानी के चलते ग्रामीण करीब एक हफ्ते से बिना बिजली के जीवन यापन कर रहे हैं, भीषण गर्मी में 1 मिनट भी बिना पंख के रहना मुनासिब नहीं है. पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को शायद इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें तो दफ्तर के अंदर ठंडी ठंडी हवा मिल रही है, आपको बता दे मुंगेली जिले में आने वाले नवागांव में करीब एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर खराब है,जिससे यहां बिजली की समस्या बनी हुई है.वही बिजली नहीं आने से काफी दिक्कतों का सामना कर रहे ग्रामीण रोज पथरिया बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। जिन्हें बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घंटे तक बैठाने के बाद उन्हें चला कर देते रहे थे,वही गुरुवार को भी करीब डेढ़ सौ ग्रामीण पथरिया बिजली कार्यलय पहुंचे और जल्द ही बिजली की व्यवस्था करने अधिकारियों से कहा पर देर शाम तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है. जिससे क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए जिसे देखते हुए पुलिस बल बुलाया गया, जानकारी मिल रही है की ग्रामीणों के आंदोलन के बाद तिफरा से ट्रांसफार्मर भेजा गया है, इस भीषण गर्मी में महिला बच्चे बुजुर्ग पसीने से तरबतर होकर जीवन गुजार रहे थे और बिजली विभाग के अधिकारी एसी केबिन में कान में रुई डाल कर बैठे थे,
Editor-in-Chief