बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुरु के यादव मोहल्ला में बीती रात बकरा पार्टी के बाद आपस में ही दो युवक उलझ गए, जहाँ विवाद गाली गलौच के बाद हत्या तक पहुँच गई, मामले में सकरी पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी वेदराम यादव अपने बड़े बेटे विष्णु उर्फ गुड्डू 30 वर्ष पत्नी प्रमिला यादव के साथ अपने भतीजे राजू यादव के घर बकरा पूजाई में खाना खाने गया था, जहाँ राजू यादव का भतीजा विद्याचन्द उर्फ बोदू भी खाना खाने आया था, जहाँ रात 9:30 बजे के लगभग विष्णु और विद्याचन्द दोनों बकरा खाने के बाद गली में बाहर निकले थे, जिनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें आरोपी विद्याचन्द मृतक विष्णु से गाली गलौच करते हुए लाठी से हमला करने लगा, लड़ाई झगड़े का हल्ला सुनकर परिजन बाहर निकले जहाँ देखे की विष्णु पर विद्याचन्द मारपीट कर रहा था, जो चिल्लाने पर वहाँ से भाग निकला, परिजनों ने तत्काल घायल विष्णु को लेकर सिम्स पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मामले मृतक के पिता ने सकरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने आरोपी विद्याचंद यादव के खिलाफ़ धारा 302-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Editor-in-Chief