

बिलासपुर/गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने के मामले में राम सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को राम सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच कर हांगामा करने लगे, उनका आरोप था कि मामले के 35 दिन बाद एफआईआर क्यों दर्ज की गई, जिसके विरोध में हिन्दू संगठन के लोग बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे,इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि राम सिंह के ऊपर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी की गई थी,जमानती धारा होने के कारण उसे थाने से मुचलके पर छोड़ दिया गया।जानकारी के अनुसार बीते दिनों धर्मांतरण के मामले में राम सिंह ने ईसाई समाज के लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद सामने पक्ष के लोगों ने भी राम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी,इस मामले में विवेचना जारी है।

Editor-in-Chief