जांजगीर चाम्पा – जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,बता दें शिवरीनारायण एक नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और मोबाईल में फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता ने 22.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ओमप्रकाश कश्यप पीड़िता के मोहल्ले में आता जाता था जो पार्षद चुनाव 2019 में चुनाव के संबंध में अपने पत्रकारिता में खबर छापने के लिए लोगो का मत जानने के लिए आप लोगो के घर आया हूँ बोला और बातचीत करके चला गया था। जिसने पीड़िता का मोबाईल नंबर ले लिया था तब से पीड़िता से मोबाईल फोन से बातचीत करता था। वर्ष 2019 में ही आरोपी ओमप्रकाश कश्यप 19.12.2019 को पीड़िता को प्यार करता हूँ कहकर अपने साथ अपने घर ग्राम खरौद ले गया और शादी करने का झांसा देकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था और पीड़िता की अश्लील फोटो और विडियो बनाकर अपने मोबाईल फोन में रखा था और आये दिन फोटो विडियों को वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने बोलता था और लगातार ब्लैकमेल करता था। 19.09.2024 को भी फोटो विडियों वायरल कर दुगा कहकर शिवरीनारायण के होटल में भी बुलाकर फोटो विडियो वायरल करूगा कहकर बलात्कार किया तथा घटना के संबंध में किसी को भी बताने पर चेहरा में तेजाब छीडककर बदसूरत बनाने की धमकी दिया था। जिससे पीड़िता डर के कारण उक्त घटना के संबंध में किसी को भी जानकारी नहीं दी थी परंतु आरोपी द्वारा बार-बार शरीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेलिंग करने से परेशान आकर पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 376(2)एन, 506 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी सत्य ओम प्रकाश कश्यप को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पुछताछ किया गया जिसने घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन के कही गुम हो जाने की जानकारी दी, वही 19.09.2024 का हाटल रायल हरि पैलेस शिवरीनारायण का दैनिक रजिस्टर का अवलोकन करने पर आरोपी एवं पीडिता का नाम दर्ज होना पाया गया है। मामले में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया है उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार प्रआर विजय निराला आरक्षक द्वारीका साहू, राजेश कौशिक, लीलाराम साहू मआर भारती पूजा कटकवार थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।
Editor-in-Chief