बिलासपुर सांसद प्रतिनिधि बनकर नौकरी लगाने ठगी का मामला….2 पीड़ितों से वसूले 7.50 लाख रुपए, युवती को शादी का झांसा देकर बनाया शिकार

बिलासपुर – अपने आप को बिलासपुर सांसद अरुण साव का छायाप्रति निधि बताने वाले एक आरोपी ने पहले एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया फिर उसकी नौकरी लगाने के नाम पर उससे 3.50 लाख रुपए वसूल लिए, शातिर आरोपी यही नही रुका उसने उस युवती के रिश्तेदार को भी अपनी जाल में फंसा लिया और लेखपाल की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे भी 4 लाख रुपए ले लिए, लेकिन जब नौकरी नही लगी और न ही उसने युवती से शादी की तब उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ, जिन्होंने एसपी से मामले की शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर सांई नगर निवासी सारिका बंजारे की पहचान 4 -5 माह पूर्व राज अनन्त नामक व्यक्ति से हुई जो जान पहचान के बहाने और संबंध बनाने लगा, उसने बताया कि उसके पत्नी और बच्चे की मौत हो गई, जिसने प्रार्थिया को तुमसे प्यार करता हूँ और तुमसे शादी करना चाहता हो बोला, प्रार्थिया उसके बहकावे में आ गई और शादी के लिए हाँ बोल दी, लेकिन शातिर आरोपी राज अनन्त ने उसे कहा कि उसके माँ बाप को नौकरी वाली बहु चाहिए इसलिए वह उसे पहले सरकारी नौकरी लगा देता हूँ बोला और 3.50 लाख रुपए की मांग की, जिस पर युवती ने झांसे में आकर पैसे दे दिए, इसी तरह आरोपी राज अनन्त ने युवती के रिश्तेदार मंजेश कुमार पात्रे को भी लेखापाल की नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे भी 4 लाख रुपए ले लिए। मामले में अपने आप को सांसद प्रतिनिधि बताने वाले आरोपी ने उन्हें नियुक्ति पत्र भी दे दिया था, लेकिन उसे वापस ले लिया, जब इसके बावजूद नौकरी नही लगी और युवती से उसने शादी नही की तो उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ जिन्होंने ऑनलाइन पैसे के लेनदेन और आरोपी की फोटो सहित एसपी से इसकी शिकायत की है और उक्त आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *