बिलासपुर/गुरुवार को एक बार फिर निगम का अतिक्रमण दस्ता शहर के अलग-अलग हिस्सों में किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की, अतिक्रमण की टीम ने आयुक्त के आदेश पर छठ घाट, पटवारी प्रशिक्षण केंद्र, अशोकनगर, आरके पेट्रोल पंप, के पास से फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करते हुए दोबारा अतिक्रमण ना करने समझाइश भी दी।
इसके साथ ही श्रीकांत वर्मा मार्ग में फुटपाथ पर लगे ठेले गुमटी एवं फास्ट फूड की गाड़ियों के साथ करीब 25 ठेले गुमटी को भी हटाया गया, इसी तरह 36 मॉल के सामने फुटपाथ पर लगे गमलों को भी जप्त करने की कार्रवाई की गई, इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा, शिव बहादुर जयसवाल, संतोष वर्मा के साथ ही निगम के अतिक्रमण दस्ते की टीम मौजूद रही.
Editor-in-Chief