Bilaspur/ वैसे तो बिलासपुर पुलिस अपराध रोकने में असफल नजर आ रही है अपराधी बड़ी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिसे देखते हुए एसएसपी पारुल माथुर सिटी पेट्रोलियम के लिए सिविल लाइन थाने में 10 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई, इस दौरान बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी भी मौजूद थे, थाने पहुंचने से पहले सभी सोच रहे थे कि,पेट्रोलिंग के लिए चमचमाती गाड़ियां होंगी पर जैसे ही थाने पहुंचे तो देखा कि पुरानी गाड़ियों को रंग रोगन कर पेट्रोलिंग के लिए तैयार किया गया है, इतना ही नहीं गाड़ियों में पेट्रोल भी नहीं था वही मैडम के आने की जानकारी मिलते ही आनन फानन में बॉटल में पेट्रोल मंगवाया गया और गाड़ियों में डाला गया, जिसके बाद मैडम थाने पहुंची और गाड़ियों को रवाना करने हरी झंडी दिखाई, इसी बीच प्रशिक्षूक आईपीएस की बुलेट आगे नहीं बढ़ पाई मैडम इंतजार करते रही गाड़ियां कब आगे बढ़ेगी, फिर जैसे तैसे साहब की बुलेट आगे बढ़ी, शहर में पेट्रोलिंग के लिए 10 गाड़ियां काफी है? पर चलिए अभी शुरुआत है धीरे-धीरे गाड़ियां बढ़ जाएगी लेकिन ऐसी पुरानी वाहनों से पेट्रोलिंग की जाएगी तो अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जायेंगे और पुलिस किक मारते रह जाएगी।
Editor-in-Chief