![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/09/1725218713442_copy_940x447.jpg)
![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0022.jpg)
Bilaspur /नगर निगम अतिक्रमण शाखा की टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण करने वाले लोगों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में निगमायुक्त कुणाल दुदावत के आदेश पर श्रीकांत वर्मा मार्ग में फुटपाथ पर रखी गुमटी और ठेले को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, आपको बता दें इसके पहले भी निगम की टीम यहां कार्यवाही करने गई थी, पर विरोध के बाद निगम की टीम वापस आ गई थी, वही अब निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत की सख्ती के बाद एक बार फिर निगम की टीम सड़क के किनारे लगी दर्जनों गुमटियां को हटा रही है। बता दें सड़क के किनारे लगी गुमटियों में फास्टफुड, चाउमीन, मम्मोज जैसी कई दुकानें लगाई जाती थी, जिससे यहां सड़क बाधित होती थी, जिसे देखते हुए ये कार्यवाही की जा रही है।
![](http://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2023/01/91-96917-76660-20221006_092214.jpg)
Editor-in-Chief