खेल मैदान को बचाने छात्रों का हल्ला बोल,,कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर हुई नारेबाजी,,वीडियो

बिलासपुर/ जिस तरह बच्चों के लिए पढ़ाई जरूरी है उसी तरह खेल कूद भी बच्चों के जीवन का एक अभिन्न अंग है, पर जिलेक के सबसे पुराने जमुना प्रसाद वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय किया जा रहा है, उनसे कॉलेज के खेल मैदान को छीना जा रहा है जिसे लेकर छात्र छात्राओं में खासा आक्रोश है, वही मैदान को बचाने शुक्रवार बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।

ट्रस्टी वापस मांग रहे जमीन

आपको बता दें बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने कलेक्टर परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी की उनका कहना था कि कॉलेज के मैदान को बेचने की तैयारी की जा रही है जिससे कॉलेज के स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, छात्रों ने बताया की 1972 में ये जमीन ट्रस्ट के नाम से थी जिसके बाद 1973 के बाद राज्य शासन इसे अपने कब्जे में ले लिया, वही जमीन के ट्रस्टी के वंशज अब जमीन को वापस देने की मांग कर रहे है। छात्रों का कहना है की हाई कोर्ट से आदेश आया है की कॉलेज के मैदान राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नीलामी की जाए जिसका छात्र विरोध कर रहे है।

न कलेक्टर को जानकारी और न ही कॉलेज के प्रिंसिपल को

छत्रों का कहना है की कलेक्टर कार्यालय में नोटिस नहीं आया है और चोरी छुपे आदेश करा लिया गया है।अपील की कॉपी मिले बिना ही आदेश हो गया, उनका कहना था की इस बात की जानकारी न तो कलेक्टर को है और न ही कॉलेज के प्रिंसिपल को, छात्रों ने बताया की उन्होंने कलेक्टर से इस विषय में बात की है तो कलेक्टर ने इस मामले में हाई कोर्ट में अपील करने की बात कही है।

खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़

छात्र नेता ने बताया की एस बी आर कॉलेज से राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर के साथ ही जिला स्तर पर खिलाड़ी निकलते है अगर विद्यालय के खेल मैदान की बिक्री कर दी जाएगी तो करीब 4800 विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। प्रदर्शन करने छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के पास एक ही खेल मैदान है और उसके बिक जाने के बाद पढ़ने वाले छात्रों के पास खेल के लिए प्रैक्टिस और अन्य गतिविधियों के लिए मैदान ही नहीं बचेगा ऐसे में प्रशासन को छात्रों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए खेल मैदान को महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सुपुर्द करना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो छात्रों द्वारा आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा और महाविद्यालय के सभी छात्र खेल मैदान को लेकर सड़क पर उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *