बिलासपुर/ निगम आयुक्त कुणाल दुदावत के आदेश पर इन दिनों अतिक्रमणकारियों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है, हाल ही में श्रीकांत वर्मा मार्ग में फुटपाथ पर लगाई गई करीब 70 गुमटीओ को हटाया गया था,इसी तरह गुरुवार को पुराना बस स्टैंड से सीएमडी चौक एवं नेहरू चौक से मंगला चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी,वही शुक्रवार को मछली मार्केट के पीछे बने दो अवैध मकानों पर नगर निगम के अतिक्रमण शाखा की टीम ने बुलडोजर चला दिया, बता दे हुसैन अली और सलीम खान के द्वारा अवैध तरीके से मकान बना लिया गया था, जिसे लेकर एक वकील ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और वे केस जीत भी गए,साथ ही शासकीय भूमि पर मकान बनाने की शिकायत मिलने पर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने यहां कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अतिक्रमण शाखा की टीम ने अवैध तरीके से मकानों को ढहा दिया, इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमील शर्मा, संतोष वर्म, शिव बहादुर जयसवाल के साथ ही निगम की टीम मौके पर मौजूद रहे।
Editor-in-Chief