एक्शन में निगम और पुलिस विभाग के अधिकारी,,बस स्टैंड में अजगर बनकर बैठे विवादित कबाड़ी की दुकान निस्तोनाबुत,,Ti ने कहा मेरे क्षेत्र में नही चलने दूंगा अवैध कारोबार

बिलासपुर/ निगम प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा समय समय पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वालों के ऊपर कार्यवाही करती है। वही शुक्रवार को निगम और कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैंड में बड़ी कार्यवाही करते हुए, अनिल कबाड़ी की दुकान पर बुल्डोजर चला दिया। और कबाड़ के समान को जप्त कर लिया गया।

इस कार्यवाही के दौरान निगम कमिश्नर और कोतवाली थाना प्रभारी मौजूद थे,बता दें अनिल कबाड़ी सालों से सूर्या होटल के पास बेखौफ कबाड़ी दुकान का संचालन करता था, जिससे यहां चारो तरफ गंदगी और कबाड़ का सामान फैला रहता था, जिससे यातयात तो बाधित होता ही था साथ ही बस स्टैंड की सुंदरता में कबाड़ का जंग लग चुका था, बता दें विवादित अनिल कबाड़ी के यहां पहले भी कार्यवाही हुई थी, लेकिन बेशर्म कबाड़ी फिर से कबाड़ का व्यापार शुरू कर दिया था पर अब कबाड़ी की दुकान में बुल्डोजर चलने के बाद यहां साफ सफाई करवा कर गार्डन बनाने की बात कही जा रही है। वही शुक्रवार को हुई इस कार्यवाही से अवैध कारोबार करने वालों में दहशत का माहौल है। वही कोतवाली टी आई भी साफ कर दिया है की उनके क्षेत्र में अवैध कारोबार करें वालों की खैर नहीं है।

जर्जर हो चुके तीन भवनों को निगम ने ढहाया,जनहानि की थी संभावना

बिलासपुर-पुराना बस स्टैंड के पास जर्जर हो चुके अपने तीन भवनों को आज नगर निगम ने ढहा दिया। तीनों बिल्डिंग की हालत जर्जर हो चुकी थी,जिससे जन हानि की पूरी संभावना थी। जर्जर भवन और जनहानि की संभवना को देखते हुए निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने अतिक्रमण विभाग और भवन शाखा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आज नगर निगम की टीम ने तीनों भवनों को जमींदोज कर दिया। उक्त बिल्डिंग के आस-पास अवैध रूप से कबाड़ी समेत अन्य प्रकार के व्यापार भी संचालित किया जा रहा था,जिसे कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने हटाया।

निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई

पुराना बस स्टैंड के पास निगम की जमीन पर ही तीन अपूर्ण दुकानें थी,काफी सालों से आधे अधूरे निर्माण के बीच जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी थी। इन दुकानों के गिरने का डर था,जिससे जन हानि की संभावना थी। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने भवन शाखा को तीनों दुकानों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। भवन शाखा की रिपोर्ट के बाद निगम कमिश्नर ने इन तीनों जर्जन दुकानों को तोड़ने के निर्देश दिए जिसके बाद आज निगम की टीम ने इन अपूर्ण दुकानों ढहा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *