पुलिस कार्यवाही के बाद भी नही सुधर रहे स्टंटबाज,,फिर जान जोखिम में डाल कर रहे थे कार में स्टंट,,वीडियो

बिलासपुर – ट्रैफिक पुलिस जिले में लगातार ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम नियमों को तोड़कर अपनी हरकतों से अपनी जान के साथ साथ ही दूसरों की जान को जोखिम में डालने से पीछे नही हटते ऐसे ही स्टंटबाजी करने वाले कार सवारों पर ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार सीपत रोड सरकंडा में कार में स्टंट करते युवक के वीडियो के मामले में कार्यवाही करते (यातायात) उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि- सरकंडा सीपत रोड मार्ग पर कार क्रमांक सी0जेड0-10-6945 कार पर स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो प्राप्त होने पर आदेशानुसार तत्काल संज्ञान लेते हुए, नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाकर कार मालिक कमलेश्वर सिंह, गार्डन सिटी मोपका को यातायात थाने में वाहन सहित तलब कर वाहन प्रपत्रों की जांच कर मोटर वीकल्स एक्ट की धारा-189, 03/181, 05/180 के अन्तर्गत रु0 7,000/- चलान काट गया है, गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी, कोटा-बिलासपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने पर भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के अंतर्गत 10,000 का चालान काटा गया था। यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन शहर का भ्रमण कर ऐसे कार एवं मोटरसाइकिल में स्टंट करने वाले एवं बुलेट सहित अन्य वाहन पर कर्कश हार्न, एवं बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर वाहनों को भी रोककर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *