बालोद – जिले के पुरुर चौकी क्षेत्र में हुई इस सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव से साहू परिवार शादी कार्यक्रम में शामिल होने कांकेर चारामा मरकाटोला जा रहे थे, जो बुधवार रात लगभग 9:30 बजे के करीब नेशनल हाईवे 30 पर बालोद के जगतरा पहुँचे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बोलेरो को टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही 5 महिला, 4 पुरुष और 1 बच्चे की मौत हो गई, वही 1 बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है,लेकिन उसकी भी मौत हो गई । लोगों की सूचना पर मौके में पहुँची पुलिस सभी शवों को पीएम के लिए भेज अपनी कार्रवाई में जुट गई है।
बालोद दर्दनाक सड़क हादसा pic.twitter.com/15DbxCvqKG
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) May 4, 2023
मृतकों के नाम
- धर्मराज साहू
- उषा बाई साहू
- केशव साहू
- टोमिन बाई साहू
- लक्ष्मी बाई साहू
- कुमारी रमा साहू
- शैलेंद्र साहू
- संध्या साहू
- इशांत साहू
- ड्राइवर डामेश ध्रुव
- योग्यांश साहू
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है।
Editor-in-Chief