थानेदार की हत्या,इलाके में दहशत का माहौल,,
कोरबा/ जिले से हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमे सहायक उपनिरीक्षक के कमरे का दरवाजा तोड़कर हत्या किए जाने की खबर है।बताया जा रहा है की अज्ञात लोगों ने कोरबा जिले के बागों थाना प्रभारी की हत्या कर दी है, जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार अपने बैरक में सो रहे थे तभी रात में अज्ञात लोग दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर घुस गए और उनकी हत्या कर दी।वही सुबह स्टाफ के लोग जब थाना पहुंचे और बैरक में थाना प्रभारी की लाश देखी तो हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिले के पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, अपराधियो के हौसले अब इतने बुलंद हो गए है की वे थाना के अंदर ही हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे है।
Editor-in-Chief