

बिलासपुर/ जिले के निगम क्षेत्र में कई इलाके ऐसे है जहां लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान और दुकान बना लिए है, वही कुछ इलाकों में सड़क के आसपास के भी अतिक्रमण किया गया है, जिस पर लगातार कार्यवाही जारी है, बता दें लिंगियाडीह मुख्य मार्ग पर भी कई वर्षों से बेजाकब्जाधारी मकान बनाकर रह रहे थे, जिससे यहां अपोलो हॉस्पिटल बनने के बाद इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया था, जिसे देखते हुए यहां सड़क चौड़ीकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, वही पिछले दिनों नगर निगम के द्वारा सड़क का सर्वे कराया गया और सड़क की जद में आने वाले सभी बेजा कब्जाधारियों को हटाने नोटिस जारी कर कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही थी, पर होली पर्व के चलते बेजाकब्जा हटाने की कार्यवाही को टाल दिया गया था।
वही मंगलवार की सुबह अचानक नगर निगम का अतिक्रमण अमला लिंगियाडीह पहुंचा जहां उन्होंने नोटिस दिए गए 500 से भी अधिक लोगों के घर और दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की हालांकि कार्रवाई शुरू होते ही विरोध शुरू हो गया और लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध किया और मौके पर वार्ड पार्षद भी पहुंच गए और निगम की कार्यवाही के दौरान विवाद की स्थिति सामने आई लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा समझाइए देने के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

Editor-in-Chief