बिलासपुर/ जिले के सिविल लाइन इलाके में कार की डिक्की में पीछे बैठकर नशे की हालात में घूमने वाले 8 लोगों के ऊपर पुलिस ने कार्यवाही की है, बता दें ये लोग बेखौफ कार की डिक्की में पीछे बैठकर व्यापार विहार में घूमकर हंगामा कर रहे थे,जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में अपलोड किया गया था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल स्कोडा कार को जप्त करने के साथ ही 8 लोगों का मुलाहिजा करवा कर अनावेदकों के विरुद्ध 185 mv एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
बिलासपुर,,नशे की हालत में कार की डिक्की में बैठकर,हंगामा, @bilaspurpolice1 @PoliceBilaspur pic.twitter.com/C0guIHfdJM
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) April 1, 2023
Editor-in-Chief