बाघ के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है,हमले में एक की मौत, 2 लोगों को किया लहूलुहान,
सूरजपुर/ जिले के ओड़गी ब्लाक के कालामांजन में बाघ ने हमला कर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है..जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है..बताया जा रहा है की आज सुबह कालामांजन के 3 ग्रामीण जंगल की ओर लकड़ी लेने जा रहे तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया..बाघ से संघर्ष होने पर समयलाल नामक ग्रामीण युवक कि मौत हो गई जबकि दो ग्रामीण लहूलुहान होकर जख्मी हो गए है .. संघर्ष होने पर बाघ की जख्मी होने की संभावना है, फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है जिला प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है..गौरतलब है कि चैत्र नवरात्र कुदरगढ़ मेले में जहाँ लोगो का भारी जमावड़ा है जो प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बन गया है।
Editor-in-Chief