ढाबे में तोड़ फोड़ कर कर्मचारियों के ऊपर चाकू और सिलबट्टे से जानलेवा हमला
रायपुर/ राजधानी रायपुर में गुंडा बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ खत्म होते नजर आ रहा है,जिसमे आपसी विवाद के चलते शुक्रवार को देर रात 3 बदमाशों ने भाटागांव स्थित ढाबे में तोड़ फोड़ करते हुए ढाबे का ताला तोड़कर दो कर्मचारियों पर चाकू और सिलबट्टा से जानलेवा हमला कर दिया,बताया जा रहा है की ढाबे के संचालक और बदमाशों के बीच गाड़ी को लेकर पैसे का लेन देन का है मामला था,वही मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है, लेकिन चाकू से हमला करने वाला मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा है ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
Editor-in-Chief