रायपुर – प्रदेश में शुक्रवार को 8 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसमें 6 जिलों के एसपी और 2 एडिशनल एसपी के नाम शामिल है। जिनमें बिलासपुर, रायगढ़, नारायणपुर, कोरबा, जीपीएम, राजनांदगांव जिलों के एसपी बदले गए है, जारी आदेश के अनुसार संतोष कुमार सिंह को कोरबा से बिलासपुर भेजा गया है, वही एसएसपी पारुल माथुर को एसीबी मुख्यालय रायपुर पदस्थ किया गया है, इसी तरह अभिषेक मीणा रायगढ़ से राजनांदगांव, सदानंद कुमार नारायणपुर से रायगढ़, उदय किरण जीपीएम से कोरबा, पुष्कर शर्मा एएसपी से एसपी नारायणपुर, योगेश पटेल एएसपी दंतेवाड़ा से एसपी कोरबा और प्रफुल्ल ठाकुर एसपी राजनांदगांव से एसपी सीएम सुरक्षा नियुक्त किये गए है।
छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर का भी नाम शामिल है आपको बता दें तबादला आदेश में 8 जिलों के एसपी का ट्रांफर किया गया है, बिलासपुर जिले की एसपी पारुल माथुर के प्रभार ग्रहण करने के कुछ महीने बाद से ही हत्याकांड के साथ ही कई गंभीर मामले सामने आए, वही आए दिन मारपीट चाकूबाजी गोलीकांड, तलवारबाजी और हाल ही में हुई संजू त्रिपाठी हत्याकांड की घटना ने क्षेत्रवासियों को दहशत में डाल दिया था, जिससे यह कहना गलत नही होगा की, एसएसपी पारुल माथुर के कांधे न्यायधानी की कमान नहीं संभाल पाए, और आखिरकार बढ़ते अपराधो को देखते हुए। पारुल माथुर का ट्रांसफर कर दिया गया।
Editor-in-Chief