![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/09/1725218713442_copy_940x447.jpg)
![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0022.jpg)
बिलासपुर/ सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो कार में जबरदस्त भिडंत हो गई, बताया जा रहा है की वाहन क्रमांक cg 10 bg 6917 कार चालक सिविल लाइन थाना की ओर से तेज़ रफ़्तार में रॉन्ग साइड से आ रहा था,इसी बीच गर्ल्स कॉलेज के पास सामने की ओर से आ रही स्कोडा कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों कार छतिग्रस्त हो गई है, लोगों बहरहाल घटना के बाद मामला थाने पहुंच गया। है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![](http://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2023/01/91-96917-76660-20221006_092214.jpg)
Editor-in-Chief