रेलवे स्टेशन के पास सड़क हादसा,,महिला वाहन चालक ने पहले ऑटो को ठोका फिर खंबे से टकराकर कार जा घुसी नाली में,ऑटो चालक समेत 4 लोग घायल,,
बिलासपुर/रेलवे स्टेशन के पास सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक महिला वाहन चालक रॉन्ग साइड में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पहले ऑटो को ठोकी फिर खंबे से टकराकर कार को नाली में घुसा दिया।
जानकारी के अनुसार आज करीब 1:30 बजे के आसपास रेलवे लॉबी के पास से एक महिला रॉन्ग साइड से सेंट्रो कार क्रमांक CG 10 AC 8548 वाहन चलाते हुए आ रही थी, इसी बीच बुधवारी बाजार के पास महिला ने पहले ऑटो को ठोका जिससे ऑटो अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद महिला ने कार को खंबे में ठोका फिर महिला की कार नाली में जा घुसी, इस सड़क हादसे में ऑटो चालक के साथ ही ऑटो में बैठे पति पत्नी और 2 बच्चियों को चोट आने की बात कही जा रही है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।वही घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी,
Editor-in-Chief