बिलासपुर/नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने अवैध तरीके से संचालित दुकानों का नियमितीकरण कराने आदेश जारी किया है, वही जोन कमिश्नर्स और अतिक्रमण की टीम को कड़ा निर्देश दिया गया की जो भी व्यक्ति आदेश का पालन नहीं करेगा उनकी दुकान सील कर दी जाए , वही शुक्रवार को जवाली नाला पुल में बनी कोलकाता स्टोर नेशनल फार्मा विजय प्लास्टिक की दुकान एवं गोदाम को सील किया गया। इस दौरान जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा, अतिक्रमण प्रभारी प्रमील शर्मा, शिव बहादुर समेत अतिक्रमण दस्ते की टीम मौजूद रही।
बता दें निगम की टीम इन्हे कई बार समझाइश दी जिसके बाद शुक्रवार को निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के आदेश पर दुकान और गोदाम को सील किया गया। जानकारी के मुताबिक निगम कमिश्नर ने जोन कमिश्नर्स की मीटिंग लेकर आदेशित किया है, की निगम क्षेत्रों में जितनी भी अवैध दुकानें संचालित को रही है उन्हे पहले नियमितीकरण कराने समझाइश दें इसके बाद भी अगर कोई आदेश का पालन न करें तो सील करने की कार्यवाही की जाए। निगम इलाकों में ऐसी कई दुकानें है जो नियम विरुद्ध संचालित हो रही है। कई लोग तो अपने घर में ही दुकान चला रहे है।इसके साथ ही आवासीय क्षेत्रों में व्यवसाईकर्ण कर बेखौफ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है
Editor-in-Chief