

बिलासपुर – प्रदेश के साथ ही जिले में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, इसी कड़ी में महापौर चुनाव के प्रचार अभियान के तहत शिवसेना प्रत्याशी रेवती यादव को बहतराई में यादव समाज का पूर्ण समर्थन मिला। बैठक में समाज के लोगों ने उन्हें सहयोग और आशीर्वाद देते हुए नगर निगम चुनाव में तीर-कमान निशान पर मतदान की अपील की।
बैठक को संबोधित करते हुए रेवती यादव ने कहा कि नगर निगम चुनाव ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, और वे मूल ओबीसी व छत्तीसगढ़िया समाज से आती हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्थानीय प्रत्याशी को समर्थन दें। उन्होंने शिवसेना का आभार व्यक्त किया कि पार्टी ने एक मूल ओबीसी उम्मीदवार पर विश्वास जताया।
रेवती यादव ने विश्वास जताया कि जनता का समर्थन उन्हें पहली बार बिलासपुर से शिवसेना की महापौर बनाएगा। उन्होंने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और उनकी सभी मांगों को पूरा करने का संकल्प लिया।

Editor-in-Chief