बिलासपुर/ तारबाहर क्षेत्र में दिन दहाड़े उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया गया है,जानकारी के अनुसार ताराबहार थाना इलाके में स्थित बड़ी मार्केट में अज्ञात लोगों ने स्विफ्ट डिजायर कार में रखे 5 लाख रुपए को कार का कांच तोड़कर लेकर रफूचक्कर हो गए, बता दें कवर्धा का ट्रांसपोर्टर बिलासपुर पहुंचा और व्यापार विहार के एक व्यापारी से ट्रांसपोटिंग की 5 लाख की रकम लेने के बाद व्यापार विहार स्थित अमर ट्रेडस से अपने बच्चे के लिए कुछ सामान लेने के लिए उतरा इस दौरान पैसे कार में ही रखे थे, वही जब ट्रास्पोर्ट सामान लेके वापास पहुंचा तो उसने देखा की कार का कांच टूटा हुआ है और पैसे गायब है, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति तत्काल तारबाहर थाना में उठाईगिरी की जानकारी दी और पुलिस ट्रांपोर्टर की शिकायत पर जांच शुरू कर आरोपियों की तलास में जुट गई है।
Editor-in-Chief