बिलासपुर/ जिले के मंगला क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आने के बाद पुराना बस स्टैंड स्थित होटल आनंदा के सामने संचालित इंडियन ओवरसीज बैंक के ऊपर दीवारजुड़ाई के दौरान चैली गिरने से 2 मजदूर नीचे गिर गए, जिन्हे काफी चोट आने की बात कही जा रही है,बिलासपुर में शनिवार का दिन हादसों भरा रहा जहां एक तरफ मंगला स्थित 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई, वही अब दीवार जुड़ाई के दौरान मजदूर हादसे का शिकार हो गए जिनके ऊपर बगल में स्थित कार वर्कशाप का शेड भी गिर गया।
Editor-in-Chief