बिलासपुर : शहर में बीते साल की तरह इस साल भी सबसे बड़े फूड फेस्ट flea market का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में फूड आइटम्स के साथ कई तरह की नई नई चीज़ें देखने को मिलेंगीं. 24 और 25 दिसंबर को कुंदन पैलेस में आयोजित होने वाले इस फ़ूड फेस्ट इटोपिया में शामिल होकर शहरवासी महानगरों वाली लाईफ़ स्टाइल का मज़ा ले सकेंगे. बता दें कि यहाँ खाने पीने के स्टॉल के साथ साथ कपड़े आर्टिफिशियल ज्वेलरी हैंडीक्राफ्ट, के अलावा यहां और भी स्टॉल लगने जा रहे हैं. इसके साथ साथ आप यहां लाइव कॉन्सर्ट का भी आनंद ले सकेंगे।
बिलासपुर के लोगों का भरपूर उत्साह देखकर इटोपिया की टीम भी लोगों को बेहतर सुविधा देने हर संभव प्रयास कर रही है वही रेजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद भी बड़े ब्रैंड्स की तरफ़ से अच्छा रेस्पॉन्स आ रहा है जिसके लिए टीम आभार व्यक्त कर रही है। आपको बता दें लोगों का उत्साह देखकर टीम इटोपिया स्लाट्स बढ़ाने के लिए विचार कर रही है ।
इटोपिया में अपना स्टॉल बुक करने के लिए आप इस नंबर पर संपर्क करे – 8305348896
Editor-in-Chief