

बिलासपुर/ एक तरफ प्रदेश सरकार आवास हीन लोगों को पट्टा वितरण करने का आदेश दिया है तो वही दूसरी तरफ बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 49 में रहने वाले लोगों के साथ अन्याय हों रहा है। वार्ड के लोगों का कहना है की आवास पारा वार्ड क्रमांक 49 बहतराई में पिछले 20 से 30 वर्षों से करीब 300 से 400 परिवार झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे हैं।

लेकिन 2 माह पहले पूर्व में कुछ लोगों को निगम के द्वारा पट्टा बनाकर दे दिया गया है। लोगों का आरोप है की पट्टा सिर्फ पार्षद के पहचान वालों को दिया गया है। जिससे अक्रोसित लोग आप नेताओ के साथ बड़ी संख्या में विकास भवन और कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। उनका कहना था की पट्टा वितरण करना था तो सभी को करना था।
उन्होंने कहा की अगर एक महीने भीतर पट्टा नही मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा,आपको बता दें परिसीमन के बाद आवासपारा को निगम क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है। पर यहां सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है। जिसे लेकर वार्ड के लोगों में आक्रोश है।

Editor-in-Chief