बिलासपुर– जिले के निगम क्षेत्रों में सालो अपनी पैंठ बना चुके अतिक्रमणकारी निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही से सहमे हुए है। ऐसा सालों बाद हुआ है है कोई अधिकारी खुद सड़क पर उतर कर अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर कार्यवाही कर रहे है।
आपको बता दें निगम कमिश्नर वासु जैन की अगुवाई में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।वही शुक्रवार को सत्यम चौक से पुराना बस स्टैंड तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा फूटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
और सामान को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा अग्रसेन चौक स्थित सुपर बाजार में पार्किंग को बंद करके रखा गया था जिसे खोलकर खाली कराया गया।
शाम को सत्यम चौक से पुराना बस स्टैंड तक अतिक्रमण शाखा और यातायात विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान निगम कमिश्नर वासु जैन और अतिक्रमण और भवन शाखा की टीम उपस्थित रही।
Editor-in-Chief